बिलासपुर/रायपुर (वायरलेस न्यूज)मोदी सरनेम पर राजनीति जारी है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर राजनीति के स्तर को नीचा गिराने का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को आहत पहुंचाने के साथ अपमानित किया है. आने वाले समय मे सम्पूर्ण ओबीसी समाज कांग्रेस और राहुल गांधी को सबक सिखाएगा. उन्होंने कहा कि अहंकार में कभी राजनीति नहीं होती. कांग्रेस और राहुल दोनों को संविधान का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यालयों पर हमला करना लोकतांत्रिक मूल्यों का विरोध है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजनीति के स्तर को गिराया है. कांग्रेस कार्यालय में पथराव के साथ कार्यकर्ताओं से मारपीट की गई. भाजपाई राजीव भवन में पेट्रोल बम, कालिख और पत्थर लेकर आये थे. ये भाजपा का लोकतांत्रिक मूल्य है. अदालत ने 30 दिन का समय दिया, लेकिन संसद ने उनकी सदस्यता खत्म कर दी।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.03मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ में आयोजित उत्कल ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में हुए शामिल, समाज के भवन के लिए 50 लाख रु.देने की घोषणा,वित्त मंत्री ओ पी चोधरी ने समाज को 20 लाख रू. देने घोषणा की
- Uncategorized2024.12.03मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शासकीय मेडिकल कालेजों में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम* *स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में शासकीय मेडिकल कालेजों की स्वशासी सोसायटियों की हुई बैठक*
- छत्तीसगढ़2024.12.03उत्तर रायपुर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने विष्णु सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर निवास में मुलाकात कर बधाई दी
- Uncategorized2024.12.02मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 3 दिसम्बर को रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त जारी करेंगे*रायगढ़ में 42 करोड़ की लागत से बनेगा नालंदा परिसर*