भाटापारा (वायरलेस न्यूज) रेल सुरक्षा बल भाटापारा ने आज चक्रधारी चवाईस सेंटर में अनाधिकृत रूप से ई टिकट बनाने वाले द्लालो पर चेकिंग अभियान चला कर 15टिकट जब्त की है, और 143रेल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज किया है।

पूरा विवरण इस प्रकार है आज 02.04.2023 को श्री ए.एन.सिन्हा महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. बिलासपुर एवं श्री एस.के.गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. रायपुर के मार्गदर्शन एवं श्री आर.एस.मिश्रा, निरीक्षक प्रभारी रे.सु.ब. पोस्ट भाटापारा के निर्देशन एवं उप निरीक्षक के.के.साहू के नेतृत्व में बल सदस्यों में साथ, रे.सु.ब. पोस्ट भाटापारा क्षेत्राधिकार में अनाधिकृत रूप से ई-टिकट बनाने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान के दौरान जीएनए कॉलेज रोड, भाटापारा मे स्थित ’’चक्रधारी च्वाईस सेंटर’’ दबिश दी गई एवं जांच के दौरान पर्सनल यूजर आई.डी. से अनाधिकृत रूप से बनाये गये कुल 15 नग रेलवे आरक्षित ई-टिकट जिसमें 01 भविष्य टिकट एवं 14 पास्ट टिकट च्वाईस संेन्टर संचालक द्वारिका प्रसाद चक्रधारी वल्द पवन कुमार चक्रधारी उम्र 23 वर्ष निवासी- ग्राम- देवरी वार्ड नं 17 साहू पारा थाना- भाटापारा (ग्रामीण) जिला- बलौदा बाजार (छ.ग.) के कब्जे से जप्त किया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह आईआरसीटीसी से व्यक्तिगत आईडी से रेलवे आरक्षित ई- टिकट बनाकर रेलवे टिकटों का टिकट चाहने वाले व्यक्तियों को बिक्री कर अवैध व्यापार करता है और टिकट चाहने वालों से टिकट पर अंकित मूल्य से 100 रूपये अतिरिक्त व्यक्तिगत कमीशन प्राप्त करता है उक्त दुकान संचालक के विरूद्ध रे.सु.ब. पोस्ट भाटापारा अपराध क्रमांक 1008/2023 दिनांक- 02.04.2023 धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।