गोंदिया (वायरलेस न्यूज) बरौनी एक्सप्रेस से एक यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे शातिर चोर को ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी कर रहे आरपीएफ गोंदिया के जवानों ने दबोचा । जीआरपी गोंदिया थाने में मोबाइल चोर के विरुद्ध IPC की धारा 379 के तहत मामला दर्ज हुआ ।
दिनांक 04/05.04.23 की मध्यरात्रि जब आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक विवेक कनौजिया, आरक्षक नविन्दर व आरक्षक वसीम खान गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में गोंदिया से दुर्ग के मध्य एस्कोर्टिंग ड्यूटी कर रहे थे तब लगभग 01:35 बजे ट्रेन के आमगांव स्टेशन में रुकते ही एक युवक ट्रेन के पिछले जनरल कोच में यात्रा कर रहे किसी यात्री का स्मार्टफोन चुराकर ट्रेन से बाहर कूदकर भागा । शोरगुल सुनते ही एस्कोर्टिंग टीम ने तत्परता से उसका पीछा करते हुए आमगाँव स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के आरक्षक वी.के.कुशवाहा व आरक्षक अमित कुमार की सक्रिय मदद से घेरकर पकड़ते हुए उसके पास से यात्री का चोरी किया हुआ स्मार्टफोन बरामद किया । पूछताछ में उक्त चोर ने अपना नाम तुषार रमेश चचाने, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुम्भार टोली, वार्ड नंबर-2, थाना-आमगांव, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र बताया । इसके पश्चात उक्त मोबाइल चोर के विरुद्ध संबंधित यात्री नाम मुंगालाल पिरवट यादव, उम्र 28 वर्ष निवासी-ऐनी, वार्ड नंबर 10, सहरसा, बिहार ने जीआरपी गोंदिया थाने में FIR दर्ज करवाई । आरपीएफ ने चोर को बरामद किए गए स्मार्टफोन सहित जीआरपी थाने गोंदिया को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31ईंधन अधिभार में कमी आने से इस महीने कम बिजली बिल देंगे उपभोक्ता*
Uncategorized2025.07.31तुलसी का “राम आचरण इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम” बनाता है-राम प्रसाद शुक्ल* (*तुलसीदास जयंती पर भव्य आयोजन)*
Uncategorized2025.07.31उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त*
Uncategorized2025.07.31गुम पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार* ● *मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से थाना सरिया के हत्या के मामले में जेल में बंद*