भांटापारा (वायरलेस न्यूज) 10.04.23 को श्री ए. एन. सिन्हा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर महोदय तथा श्री संजय कुमार गुप्ता,मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब रायपुर महोदय के दिशा निर्देशन में श्री आर एस मिश्रा निरीक्षक, रेसुब पोस्ट भाटापारा के कुशल नेतृत्व में रेसुब पोस्ट भाटापारा के उप निरीक्षक बी एल बरेठा, प्रधान आरक्षक एच एस सोलंकी आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक रूपक कुमार के द्वारा रेलवे संपत्ति को चोरी करने वाले निगरानी विनोद मराठा गैंग के साथी आरोपी रंजीत यादव उर्फ मगदा पिता तुला राम यादव उम्र- 42 वर्ष निवासी – राय बग्गा थाना – भस्मा, जिला – सुंदरगढ़ ( उड़ीसा ) जिसके ऊपर रेसुब पोस्ट भाटापारा के 4 स्थाई वारंट 10 वर्षों से पूर्व के लंबित था मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक को बिलासपुर के नेहरू चौक के पास से गिरफ्तार किया गया कल दिनांक 11.04.23 को माननीय विशेष रेलवे न्यायालय रायपुर में अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा |