पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा तो नाराज होकर घर छोड़ भागा नाबालिग, गोंदिया आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद कर घर पहुँचवाया ।
गोंदिया (वायरलेस न्यूज) पढ़ाई करने के लिए पिता की डांट को सहन न कर सका एक 14 वर्षीय नाबालिग नाराज होकर और घर छोड़कर बिना भविष्य की परवाह किये अनजानी मंजिल की तलाश में चल पड़ा । इससे पहले की वह किसी गलत हाथ मे जाकर गलत रास्ते में चल पड़ता, आरपीएफ गोंदिया ने उसे ट्रेन से उतारकर चाइल्ड लाइन टीम की मदद से वापस घर तक पहुंचवाया । आरपीएफ द्वारा ऐसे बच्चों को पहले भी बचाया गया है जिसे भारतीय रेलवे द्वारा “ऑपेरशन नन्हे फरिश्ते” नाम दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12.04.23 की मध्यरात्रि ट्रेन संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस जब गोंदिया रेलवे स्टेशन पर आई तो प्लेटफॉर्म पर चेकिंग में तैनात आरपीएफ गोंदिया के जवानों को एक नाबालिग लड़का परेशान एवं संदिग्ध अवस्था मे भटकता दिखाई दिया । जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह मध्यप्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला है जिसकी उम्र महज 14 वर्ष है तथा वह अपने पिता की पढ़ाई के संबंध में डांट बर्दाश्त न कर पाने की वजह से नाराज होकर घर से भाग आया है और भटक रहा है । इसके पश्चात आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी के निर्देशानुसार जवानों द्वारा किशोर को ट्रेन से उतारा गया । रेलवे के संपर्क में आए गुमशुदा व परेशान बच्चों को बचाने के संबंध में भारतीय रेलवे द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिग को गोंदिया की चाइल्ड लाइन टीम व चाइल्ड वेलफेयर कमीशन के माध्यम से सुरक्षित वापस घर पहुँचाने की कार्यवाही शुरू की गई । घर मे बच्चों के माता पिता को बच्चे के साथ सख्ती से पेश आने की बजाय मित्रवत व्यवहार करते हुए समस्या का हल निकालना चाहिए ताकि ऐसी स्थितियों से बचा जा सके ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार