मनेन्द्रगढ़.(वायरलेस न्यूज)अम्बेडकर विचार समिति द्वारा आयोजित डॉ अम्बेडकर जयंती अवसर पर सर्व एस. टी./एस. सी /ओबीसी समाज संगठन के पदाधिकारीयों ने मनेंद्रगढ़ में पीपल पेड़ के नीचे विधिवत प्रकृति पूजा अर्चना पश्चात रैली के माध्यम से नगर भ्रमण कर सरस्वती शिशु मंदिर में जिला स्तरीय कार्यकम का शुभारम्भ हुआ.
प्रकृति पूजा, नगर भ्रमण रैली एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक गुलाब कमरो,कलेक्टर पी. एस. ध्रुव, एस डी एम अभिषेक कुमार,वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश सिंह,जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, ध्रुपत चौहान,शरण सिंह,जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,रामप्रकाश मानिकपुरी,परमेश्वर सिंह,अज्जू रवि, अमर सिंह सहित सम्मानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ,एवं सामाजिक जन काफी संख्या में उपस्थित रहे.