ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ के तहत चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 01 टिकट दलाल की गिरफ्तारी के संबंध में ।
नागभीड़ (वायरलेस न्यूज) दिनांक 28.04.2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नागभीड़ निरीक्षक पीसी शर्मा बल सदस्य आरक्षक अजित जायसवाल के साथ रेलवे ई टिकटों का कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध चिमूर शहर जिला चन्द्रपुर में अभियान के दौरान (01) अंकित निलकंठराव बारेकर उम्र 30 वर्ष की दुकान बारेकर ऑन लाईन सर्विस, नेहरू चौक, चिमूर थाना चिमूर जिला चन्द्रपुर (महाराष्ट्र) में जाकर कंप्यूटर चेक करने पर उनके 01नग पर्सनल आईडी Abchimur10 से अवैध तरीके से बने 04 नग ओल्ड टिकट (जिसमे 01 टिकट आज दिनांक 28.04.23 की ही थी ) कीमत 3913.05 रेल आरक्षण ई टिकट जिसका कोई वैद्य प्रमाण पत्र मांग करने पर पेश नहीं कर सका तथा मामला धारा 143 रेल अधिनियम का होना पाकर 04 नग टिकट तथा 01 नग सीपीयू (अनुमानित कीमत 6000/-) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस थाना चिमूर को सूचना देते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नागभीड़ समय लगभग 20.30 बजे लाकर उसके विरुद्ध रेसुब पोस्ट नागभीड़ अपराध क्रमांक 236/2023 धारा 143 दिनांक 28.04.2023 मामला पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही किया गया l उक्त प्रकरण में आगे की जांच सहायक उप निरीक्षक के बी लामा नागभीड़ द्वारा की जा रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief