रेलवे सुरक्षा बल /रायपुर द्वारा ट्रेनांं एवं स्टेशनों में चोरी करने वाले 03 आदतन अपराधियों को पकड़ा।

रायपुर (वायरलेस न्यूज) श्री अमिय नंदन सिन्हा/महानिरीक्षक सह प्रमुसुआयुक्त/रेसुब बिलासपुर के दिशा निर्देशन तथा श्री संजय गुप्ता/मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/रायपुर के मार्गदर्शन में आरपीएफ द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है। इसी दौरान रेसुब पोस्ट प्रभारी रायपुर एम. के. मुखर्जी के नेतृत्व में मंडल टास्कटीम/रायपुर , रेसुब/रायपुर और जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन में गस्त एवं चेकिंग के दौरान पीएफ नं 1 में, समय लगभग 12.00 बजे आने जाने वाले यात्रियों के बीच हो हल्ला शांति भंग करते हुए 03 आदतन बदमाश को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर रोककर पकड़ा गया।,नाम पता पूछने पर अपना नाम- (1) तेजराम देवांगन उर्फ तेजू, पिता- भूखन लाल देवांगन ,उम्र – 42 वर्ष ,निवासी – मोती नगर, कोटा ,थाना- सरस्वती नगर, जिला- रायपुर (छग)
(2) नरेंद्र वर्मा पिता स्व. अग्नू वर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी अंबेडकर चौक के पास, थाना गुढियारी ,जिला रायपुर (छग)
(3) राहुल यादव,पिता संतोष यादव उम्र 19 वर्ष निवासी चुचुहिया पारा, गणेश नगर , थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छग) का रहने वाला बताया।
तीनों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर आगे की पूछताछ में उनके द्वारा बताया कि यात्रियों के मोबाइल/पर्स चोरी करने के इरादे से रायपुर स्टेशन आये थे। उक्त तीनों व्यक्त्यिं को अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस/रायपुर को सुपुर्द किया गया। जिस पर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उनके विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक 20/23 धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी दिनांक 05.05.2023 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया