*श्रीमद् भागवत सुनने का सौभाग्य मिला*

कोटा (वायरलेस न्यूज) सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विभाग के विभाग समन्वयक गेंदराम राजपूत के यहां ग्राम मझगांव लोरमी में पंडित श्री हरीश त्रिपाठी शास्त्री झझपुरी कला वाले के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण गजग्राह, समुद्र मंथन, वामन अवतार की पावन कथा विद्यालय के अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष वासुदेव रेड्डी, सचिव अजय अग्रवाल, प्राचार्य बाबूलाल साहू एवं आचार्य मान सिंह उइके को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ