कल्याणिका कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत।

विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत से परिणाम बेहतर — स्वामी हिमाद्री मुनि।

अमरकंटक (वायरलेस न्यूज) — उमाशंकर मुन्नू पाण्डेय (पत्रकार अमरकंटक) कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक का सीबीएसई के द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ है जिसमें विद्यालय के सत प्रतिशत छात्रों का परीक्षा परिणाम सफल रहा है विद्यालय के कक्षा 12वीं में 73 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा दिया था जिसमें 48 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिवीजन एवं बाकी बच्चे सेकंड डिविजन पास किये जिसमें विद्यालय में कुमारी सुभद्रा सिंह चौहान एवं यश कुमार गुप्ता 92.2 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं एवं द्वितीय स्थान पर अपुर्व कुमार तिवारी 91.6 प्रतिशत प्राप्त कर एवं अमन कुमार सोनी 90.6 परसेंट प्राप्त कर तृतीय स्थान मिलाए हैं विद्यालय परिवार ने एवं छात्र छात्राओं ने परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत लगन के साथ पढ़ाई किया है जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है कि अमरकंटक आदिवासी अंचल एक सुदूर स्थल है स्थल के बावजूद भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर अपना अपने माता-पिता एवं विद्यालय स्थान का नाम रोशन करते हैं कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज जी ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक गण की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है जो आज हमको परीक्षा परिणाम के रूप में देखना कमी देखना मिला है मैं छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं भगवती परांबा मां नर्मदा से यह कामना करता हूं इनका भविष्य सदैव उज्जवल रहे यह जहां भी जाएं अपना अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करें।।