● *कोतवाली, चक्रधरनगर व जूटमिल पुलिस में 17 लागों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही
रायगढ़ ।पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह के निर्देशन पर थाना चक्रधरनगर टी.आई. अभिनवकांत सिंह एवं स्टाफ द्वारा दिनांक 11.02.21 को चक्रधरनगर क्षेत्र के पहाड मंदिर शराब भट्ठी के सामने रोड़ पर, मैरिन ड्राईव पंजरी प्लाट आम जगह एवं जमुनाईन चौक के पास खुले में शराब पीने वालों के स्वांस का ब्रीथ एनालाइजर (शराब मापने का इलेक्ट्रानिक यंत्र) से स्वास चेक कर शराब सेवन करना पाये जाने पर थाने लाकर आये धारा जिनके विरुद्ध 36(च)(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
*थाना चक्रधरनगर में की गई कार्यवाही*- 1. सुशांत कलेर पिता टंगाधर कलेर उम्र 36 वर्ष निवासी पंजरी प्लांट कयाघाट थाना चक्रधरनगर 2. हेमन्त कुमार बरेठ पिता धनेश्वर प्रसाद बरेठ उम्र 35 वर्ष सा0 वार्ड नं. 13 केवडाबाडी बस स्टैड के पीछे शिवनगर थाना कोतवाली 3. जय प्रकाश अजगले पिता नान्हू राम अजगले उम्र 24 वर्ष सा0 टारपाली थाना चक्रधरनगर 4. विनोद सारथी पिता स्व. सीया राम सारथी उम्र 26 वर्ष सा.टारपाली थाना चक्रधरनगर 5. कमल धुर्वे पिता हरप्रसाद उम्र 27 वर्ष सा. पंजरीप्लाट थाना चक्रधरनगर 6. राजेश चौहान पिता अंजोरी लाल चौहान उम्र 32 वर्ष सा. विनोबानगर बोईरदादर चक्रधर नगर 7. दीपक कुमार साहू पिता मनहरण साहू उम्र 23 वर्ष सा. लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली 8. होरी लाल यादव पिता राजाराम यादव उम्र 33 वर्ष निवासी शंकरपाली थाना पुसौर 9. सुभाष पटेल पिता प्रफूल्ल् पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी डभरा थाना बरमकेला
*थाना कोतवाली एवं चौकी जूटमिल पुलिस* द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया जिसमें *बडे रामपुर रोड़ के पास*- 1- निषाद प्रधान पिता पी आर प्रधान उम्र 52 वर्ष साकिन धागरडीपा वार्ड क्रमांक 02 थाना कोतवाली, 2- नारायण कलेत पिता स्व बैसाबू कलेत उम्र 50 वर्ष साकिन बापूनगर वार्ड नं 05, 3- सजीवन मिस्त्री पिता अनिल विषककार्मा मिस्त्रा उम्र 32 साल साकिन अशोक बिहार कालोनी ढिमरापुर चौक थाना कोतवाली *कोडातराई बिजली आफिस के पास*- 4- मेघनाथ साव पिता रामप्रसाद साव उम्र 25 साल साकिन लोहरसिंग थाना पुसौर 5- सोगीलाल सारथी पिता मोतीराम सारथी उम्र 40 साल साकिन कोडातराई चौकी जूटमिल रायगढ *पुराना बस स्टैण्ड जूटमिल सार्वजनिक आम स्थान पर*- 6- गजानंद वारे पिता बनाऊराम वारे निवासी कांशी राम चौक गांधी नगर, 7- रमेश लहरे पिता मोहर साय लहरे निवासी कांशी राम चौक गांधी नगर, 8- अर्जुन साव पिता प्रहलाद साव निवासी ग्राम औरदा थाना पुसौर पर धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन