छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण के प्रदेश सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने उमरिया के एसपी को पत्र लिखकर अंकुश लगाने कहा

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ में निर्बाध मालवाहक बड़ी गाडियों का दबाव पार्क के बाहरी क्षेत्र में दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है जिसे पार्क के वन्यजीवों पर असर पड़ रहा है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण के प्रदेश सलाहकार श्री गोपाल अग्रवाल ने उमरिया म.प्र.के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बांधवगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने का अनुरोध किया है,साथ ही उसकी कापी बांधवगढ़ के फील्ड डायरेक्टर एवं मानपुर/ताला के थाना को भी प्रेषित किया है।
ज्ञात हो कि रायगढ़ निवासी श्री गोपाल अग्रवाल अनेक वर्षों से निरंतर बांधवगढ़ नेशनल पार्क का भरमण करते आ रहे है और वे पर्यावरण एवं वन्यप्राणी के जानकार भी है । उन्होंने बताया कि हाल ही में बांधवगढ़ पार्क के बाहर मेनरोड में बड़े ट्रकों का आना जाना लगातार बढ़ गया है जिससे वन्यप्राणियों में असहज होते जा रहे है वहीं देश विदेश से पर्यटकों का भी वन्यप्राणियों को नजदीक से देखने के लिए आते है। बड़ी गाड़ियों के चलते वे दिखाई नही देते हैं इसी संदर्भ को लेकर उमरिया के जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ब्यवस्था में सुधार करने का निवेदन किया है।
श्री गोपाल अग्रवाल ने पत्र में लिख है कि मानपुर पनपथा मार्ग पर अनेक ट्रांसपोर्टिंग वाहन का आवागमन बढ़ रहा है ,वन विभाग ने वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूर्यास्त से सूर्योदय तक उपरोक्त वाहनों को अवरुद्ध किया गया है फिर भी ताला बेरियर पर लंबी कतारें देखी जा सकती है जिससे पर्यटकों को आने जाने में कठिनाई भी होती है जिससे कोई अप्रिय घटना का भी अंदेशा बना रहता है। मेरा सुझाव है कि ताला पेट्रोल पंप के पहले ही रोक दिया जाय और वन विभाग द्वारा निर्धारित समय का पालन हो।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


