स्टेशन में लावारिस हालत में मोबाइल व लैपटॉप मिला साथ ही साथ आरपीएफ ने उन्हें सुपुर्द भी किया
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) आर पी एफ बिलासपुर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने बताया कि सामान्य श्रेणी के प्रतीक्षालय में अज्ञात यात्री का चार्जिंग में हालत में मोबाइल, एवम प्लेटफॉर्म में चेकिंग के दौरान एक अज्ञात लेपटॉप ड्यूटी रत बल सद्स्यों ने प्राप्त किया, करवाही पशात जरूरत मंद यात्रियों को लोटाई गई है।
विस्तृत जानकारी इस प्रकार है 18.05.23 को समय 17,30 बजे से पाली ड्यूटी में तैनात सउनि ए.एस. यादव व आर. मोहित डागर द्वारा पीएफ में सामान्य श्रेणी प्रतीक्षालय में चैकिंग एवं गस्त के दौरान एक मोबाइल चार्जिंग हालत में पाया गया जिसके बारे मे आसपास पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया तब उक्त मोबाइल को सुरक्षित लाकर रेसुब पोस्ट बिलासपुर टीए ड्यूटी में जमा किया गया। कुछ समय पश्चात उक्त मोबाइल पर एक काल आया एवं व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल है एवं उसे वह वेटिंग हॉल में चार्जिंग में लगाया था तथा स्टेशन के बाहर सामान लेने चला गया था और जल्दबाजी में ध्यान नही रहा और मोबाइल चार्जिंग पर ही छूट गया।
18.05.23 को समय 18:00 बजे उक्त व्यक्ति रेसुब पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित हुये एवं अपना नाम व पता जुएल शेख पिता आरू शेख उम्र 23 वर्ष निवासी अर्जुनपुकूर वर्धमान थाना नादनघाट जिला वर्धमान (प.बंगाल) मोबाइल 9064058774 बताये तथा आगे बताये कि वह गाड़ी संख्या 12809 में बिलासपुर से हावडा तक जाना है और जल्दबाजी मे अपने ओप्पो कंपनी के मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर बाहर खाना लेने चला गया था जिसके पश्चात आवश्यक कागजी कार्यवाही एवं तस्दीक उपरात ओप्पो मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत 30000/- रू को सही सलामत यात्री को सुपुर्द किया गया।
एक डेल कंपनी का लैपटाप सुपुर्दनामा में दिये जाने के संबंध मे

* 18.05.23 को समय 04:30 बजे सउनि के.पी. तिवारी साथ मे आरक्षक प्रशांत रंजना द्वारा पीएफ 2-3 मे www चेकिंग के दौरान एक काले रंग का डेल कंपनी का बैग लावारिस हालत मे एफओबी के पास बेंच के उपर रखा हुआ पाया गया जिसके बारे मे आसपास पूछताछ करने पर किसी ने भी उसे अपना होना नही बताया तब उक्त बैग को उपस्थित गवाहों के समक्ष खोलकर चेक करने पर उसमे एक डेल कंपनी का लैपटाप, एक छाता, एक एमआई का मोबाइल चार्जर एवं दो पानी बोटल, एवं एक कोरोना का सर्टिफिकेट पाया गया इत्यादि पाया गया। उक्त बैग तथा उसमे रखे सामान को लाकर सुरक्षित रेसुब पोस्ट बिलासपुर टीए डयूटी मे जमा किया गया तथा कोरोना सर्टिफिकेट मे दिये गये मोबाइल नंबर 7806020219 पर कॉल करने पर एक व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया तथा नाम व पता मुस्तफा हैदर पिता पीर खान उम्र 21 वर्ष निवासी प्रधान चौक भोजपुर थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छग) बताया तथा आगे बताये कि गाड़ी संख्या 20846 मे जनरल टिकट नंबर एएलए 85488082 अंतर्गत कोटा से बिलासपुर तक आये एवं बिलासपुर से चापा तक इतवारी-टाटा एक्स से जाना था, अधिक सामान होने के कारण उक्त बैग को पीएफ 2-3 पर ही छोड़ दिये थे। उन्हें बताया गया कि उनका बैग सुरक्षित रेसुब पोस्ट बिलासपुर में है एवं वह आकर इसे प्राप्त कर सकते है।

आज समय 17:00 बजे उक्त व्यक्ति रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे उपस्थित हुये एवं अपने लैपटाप बैग छूटने की बात बताये तत्पश्चातु यात्री को बैग दिखाकर पहचान करायी गयी एवं आवश्यक कागजी कार्यवाही एवं तस्दीक उपरांत डेल कंपनी का लेपटाप कीमती 45000/- रू एवं अन्य सामान सभी सामानों का अनुमानित कीमत 50000/- रू यात्री को सही सलामत सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा रेसुब को धन्यवाद दिया गया।