भाटापरा (वायरलेस न्यूज) 18.05.23 को भाटापारा के मछली बाजार हटरी बाजार में स्थित भारत कंप्यूटर्स एंड ऑन लाइन दुकान में छापामार कार्यवाही कर एक व्यक्ति नाम अब्दुल कादिर पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 29 वर्ष, निवासी रहमानिया चौक थाना शहरी भाटापारा जिला बलोदाबाजार छ ग को 04 पर्सनल यूजर आई डी किया परंतु 02 आई डी से 33 नग रेल ई टिकट बनाने के आरोप में पकड़ा गया इस बाबत किसी प्रकार का वैधानिक प्रपत्र या लाइसेंस नहीं दिखा सकने पर प्रथम दृष्टया रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत अपराध कारित किए जाने के कारण उक्त आरोपी के कब्जे से जिसमे 05 नग भविष्य की जिसकी कीमत 5635/ – रुपए तथा 27 नग पूर्व की यात्रा टिकटो को जिसकी कीमत 26630/- रुपए एवं रेल ई टिकट बनाने मैं इस्तेमाल सुसंगत दस्तावेजो एवं उपकरणों को जप्त किया गया l आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा में अपराध क्रमांक 1556/23 दिनांक 18.05.2023 धारा 143 रेल अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया मामले की विवेचना जारी है l