नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी छत्तीसगढ़ जैन समाज के प्रमुख हनुमान प्रसाद बड़जात्या के निधन से नगर में शोक

जशपुर नगर
जशपुरनगर के समाजसेवी छत्तीसगढ़ जैन समाज के प्रमुख ,देव शास्त्र गुरु पर समर्पित रहने वाले, श्री हनुमान प्रसाद जी बड़जात्या का देवलोक गमन आज प्रातः 4:37 पर रायपुर में हो गया है।जिनका अंतिम संस्कार जशपुर नगर में आज शाम 3 से 4 के बीच किया जाएगा।

ज्ञात हो कि स्व.हनुमान प्रसाद बड्जत्या संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के अनन्य भक्त रहे.तीर्थो के निर्माण में, साधु संतों की सेवा में, उनकी अग्रणी भूमिका रही है,स्व. हनुमान प्रसाद जी बड़जात्या, अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए है उनके तीन पुत्र राज कुमार,विनोद जैन,दिलीप बड़जात्या है