*SBI मेन ब्रांच बिलासपुर में विशाल शैवक्षिक रक्त दान शिविर का आयोजन*

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)भारतीय स्टेट बैंक पुराना हाई कोर्ट के पास गंगा श्री परिसर स्थित मुख्य शाखा बिलासपुर के द्वारा रक्त शिविर का आयोजन किया गया, यह शिविर 20 मई शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया, इस शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारीगण ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा शैवक्षिक रक्त दान किया,इस रक्त शिविर का आयोजन मुख्य रूप से सिकलिन, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए था,रक्त शिविर से प्राप्त रक्त को थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क उपल्ब्ध कराया जायेगा,रक्त दान करने वाले सभी लोगो को शाखा के मुख्य प्रबंधक तथा आयोजक समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा यातायात जागरुकता हेतु हेलमेट वितरण कर सम्मानित किया गया,इस रक्त शिविर आयोजन में विशेष सहयोगी के रूप में हंशवाहिनी ब्लड बैंक सरकंडा की टीम, छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच के पदाधिकारी तथा सेल्यूट तिरंगा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम मानिकपुरी एव साध्या फाउंडेशन के संस्थापक ठा. धीरज चंदन सिंह,रूपेश शुक्ला,दीपक सिंह, महेंद्र यादव आदि पूरी टीम शामिल रहे,रक्त दान शिविर में सेल्यूट तिरंगा के प्रेम मानिकपुरी से बातचीत पर उन्होंने ने बताया कि हम पिछले कई वर्षो से कई शासकीय व प्राइवेट संस्थाओं के सहयोग से लगातार इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, कोरोना काल में जब पूरा देश रक्त की कमी के समस्या से जूझ रहा था,उसी समय से यह विचार आया कि अब इसी क्षेत्र में लगातार जनता की सहयोग से हम कार्य करते रहेंगे और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराते रहेंगे,इस रक्तदान शिविर के लिए मैं भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक व उनकी पूरी टीम तथा विशेष सहयोगी छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच की पुरी टीम का आपके समाचार पत्र के माध्यम से धन्यवाद करना चाहूंगा…

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief