बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)बिलासपुर सिंधी समाज,के प्रमुख श्री अशोक बजाज,श्री अमर बजाज,श्री अजीत थावरानी,श्री झामनदास चेतानी,मनीष गुरबानी और तरुण श्यामदासानी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल विधायक श्री शैलेश पांडे के निवास पर जाकर उनसे भेंट की और अपना मांग पत्र सौंपा की अरपा नदी में सिंधी समाज के इष्ट देव श्री लाल झूलेलाल जी,वरुण देवता जिन्हें जल देवता के नाम से भी जाना जाता है नदी के बीचो बीच नदी में श्री लाल झूलेलाल साईं जी की मूर्ति स्थापित करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से करने के लिए आज एक ज्ञापन सौंपा शैलेश पांडे जी ने इन मांगों पर गौर किया और खुशी जताई और कहा कि पूरे भारतवर्ष में इस तरह का जल के अंदर आपके सिंधी समाज के साईं झूलेलाल की मूर्ति कहीं भी नहीं है मैं पूरा प्रयास करूंगा लगभग मैं सहमत हूं माननीय मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल जी से भी मैं इस बारे में चर्चा करूंगा और आप की मांग को जल्द से जल्द पूरा करूंगा।अरपा नदी के बीच में या आसपास कहीं सिंधी समाज के लाल झूलेलाल जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी पूरे समाज और प्रदेश से सर्व समाज के लोग आएं और यहां पूजा अर्चना कर समाज एवं पूरे छत्तीसगढ़ और भारत की जनता के लिए खुशहाली के लिए कामना करें।
*जय झूलेलाल*
*सिंधी युवक समिति* प्रतिनिधिमंडल,अध्यक्ष अजीत थावरानी ,तरुण शामदासानी,मनीष लोहरानी,मनोज सिरवानी, मनीष गुरबानी, कैलाश शामनानी शिवकुमार धमेजा ,मोती थावरानी, हीरानंद चुगानी राजेश श्यामनानी, दिलीप थारवानी राजेश चंदवानी आदि उपस्थित रहे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief