श्री श्याम सरकार सेवा संघ का 9वां श्री श्याम महोत्सव 31 मई को श्याम मंदिर रायगढ़ में
सुप्रसिद्ध भजन गायिका निशा द्विवेदी (भोपाल) और नरेश नरसी (फतेहपुर) अपनी मधुर आवाज में बाबा को रिजाएँगे
रायगढ़ 26 मई : नगर के श्याम मंदिर में 31 मई बुधवार को श्याम जगत की संस्था श्री श्याम सरकार सेवा संघ द्वारा 9वाँ श्री श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें भावपूर्ण श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। कीर्तन में खासतौर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका निशा द्विवेदी (भोपाल) और नरेश नरसी (फतेहपुर) को बाबा के मीठे-मीठे भजन सुनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा,अखण्ड जोत,छप्पन भोग, बाबा का अलौकिक श्रृंगार,पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा आदि किया जाएगा। श्याम मंदिर रायगढ़ के पुजारी श्री शंकर महाराज के पावन सानिध्य में इस आयोजन को किया जाएगा। इसके लिए भाटापारा से जीतू एंड पार्टी को संगीत के लिए आमंत्रित किया गया है। कीर्तन रात्रि 8:00 से श्री श्याम मंदिर में प्रारंभ होगा और बाबा की इच्छा तक चलेगा। आयोजक श्री श्याम सरकार सेवा संघ ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक इस कीर्तन में पधार कर बाबा के मीठे-मीठे भजनों का आनंद लें।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.11ट्रेन के अंदर यात्री ने किया सुसाइड, आर पी एफ और जी आर पी जांच में जुटी
- Uncategorized2024.12.11रायपुर राजधानी के एसपी संतोष कुमार सिंह का हुआ तबादला… उनकी जगह में लाल उमेंद्र सिंह एसपी
- बिलासपुर2024.12.11मान्या श्री शर्मा नें क्लेट में -ऑल इंडिया रैंक 534मान्या श्री शर्मा पं.सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा.टी.डी.शर्मा की सुपौत्री एवं समर्पित संस्था के अध्यक्ष डा.संदीप शर्मा व डा.नीति शर्मा की सुपुत्री
- Uncategorized2024.12.11वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों के हृदय में विशिष्ट स्थान बना लिया है बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: सफलता के दो गौरवपूर्ण वर्ष*