भाटापारा (वायरलेस न्यूज)रेसुब ऑपेरशन नन्हे फरिस्ते”*
दिनांक 01.06.2023 को रेसुब पोस्ट भाटापारा के सहायक उपनिरीक्षक आर के विश्वकर्मा एवं स्टाफ के द्वारा गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर लोकल चेक करने के दौरान तीन नाबालिग बालकों को अकेले यात्रा करते देख पूछताछ के दौरान गाड़ी भाटापारा से छूट जाने पर हथबंद स्टेशन में कैंपिंग ड्यूटी में तैनात बल सदस्यों को सूचित कर उक्त तीनों नाबालिक बालको से पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके साथ उनके कोई परिजन साथ में नहीं है तथा वह घर से बिना बताए भाग कर आए हैं तथा उन्हें घर का रास्ता नहीं मालूम|

तब हथबंध स्टेशन में तैनात स्टाफ के द्वारा उक्त तीनों नाबालिक बालकों को भाटापारा लाया गया तथा सभी नियमों का पालन करते हुए उनके परिजनों एवं स्टेशन मास्टर को सूचित करते हुए अग्रिम उचित कार्यवाही हेतु सही सलामत आज दिनांक 02.06.2023 को सउनि एम के पोर्ते रेसुब पोस्ट भाटापारा द्वारा बाल कल्याण समिति बलोदा बाजार भाटापारा को सही सलामत सुपुर्द किया गया|