प्रबल एप ने पकड़ा टिकट दलाल
78 हजार के 19 ई टिकट के साथ एक युवक रेल सुरक्षा बल भाटापारा के हत्थे चढ़ा
भाटापारा।(वायरलेस न्यूज) रेसुब भाटापारा की विशेष टीम ने माता देवालय वार्ड भाटापारा में एक घर में मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दबिश देकर एक युवक के कब्जे से अटहतर हजार के 19 रेलवे के अवैध ई टिकट बरामद करने में अहम कामयाबी प्राप्त की है। रेसुब भाटापारा थाना प्रभारी रमाशंकर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि दिनांक 02 जून 23 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर महोदय तथा संजय कुमार गुप्ता, मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब रायपुर महोदय के दिशा निर्देशन में श्री आर. एस. मिश्रा निरीक्षक,रेसुब पोस्ट भाटापारा के कुशल नेर्तित्व में उप निरीक्षक के. के. साहू एवं मातहत स्टाफ के द्वारा मुखबिर कि सुचना के आधार पर -मातादेवालय वार्ड , भाटापारा जिला -बलौदाबाजार (छग) जाकर प्रथम गीदवानी नाम के व्यक्ति के घर जाकर उन्हें रेलवे ई टिकट बनने के कारोबार को चेक करने हेतु नोटिस देकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित रेसुब पोस्ट भाटापारा बुलाया गया उसके पोस्ट पर उपस्थित होने पर स्वतंत्रता गवाहों के समक्ष पूछताछ पर अपना नाम पता प्रथम गीदवानी पिता दिलीप गीदवानी उम्र – 20 वर्ष बताया उससे पूछताछ पर उसके द्वारा अपने 02 नग निजी आईडी prathamgidwani, hikki9827 से कुल 19 नग रेलवे ईटिकट अपने निजी आईडी से अनाधिकृत रुप से बनाकर 50-100/- रूपये लेकर बेचते हुए पाकर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1669/23 दिनांक 02.06.23 धारा 143 RA पंजीबद्ध किया गया| बरामद रेलवे ईटिकट कि कुल कीमत 78495/- रूपये है | उक्त प्रकरण में रायपुर मण्डल मुख्यालय के प्रबल ऐप का सहयोग महत्वपूर्ण रहा |
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया