सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा, बढ़ाया मदद का हाथ हर

रायपुर (वायरलेस न्यूज)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बातचीत की है। मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, अपनी संवेदना प्रकट की है। भूपेश बघेल ने नवीन पटनायक से कहा कि छत्तीसगढ़ की ओर से ओडिशा को हर संभव मदद की जायेगी। इसके साथ सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग हताहतों के परिजनों के दुख में साथ खड़े हैं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की बड़ी टीम तैनात
आपको बता दें कि शुक्रवार रात से ट्रेन में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इसमें ओडिशा सरकार के साथ रेस्क्यू टीम के साथ NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं। बचाव कार्य में 300 से अधिक लोगों की टीम लगी हुई है। ट्रेन में मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। वहीं इस हादसे के बाद राज्य सरकार लेकर केंद्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की है और आज शाम को पीएम मोदी ओडिशा जा सकते है।

मौके पर दो केंद्रीय मंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री मौजूद
मौके पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर में मौजूद है।घायलों से मुलाकात कर रहे है और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे है। वहीं कुछ देर पहले ही नवीन पटनायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। मैं स्थानीय लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने रातभर लोगों को बचाया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

280 से ज्यादा लोगों की मौत और 1000 लोग घायल
गौरतलब है कि शुक्रवार रात को कोरोमंडल एक्सप्रेस दुरंतो एक्सप्रेस से टकराई। इसके साथ एक मालगाड़ी भी इस भीषण हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ है। तीनों ट्रेन के टकराने से ट्रेन यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सैकड़ों लोगों ने मौके पर ही जान गंवा दी। अबतक 280 से ज्यादा लोगों की मौत और 1000 लोग घायल होने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन आज रात तक चल सकता है। इस लिए मौत का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।