रायपुर (वायरलेस न्यूज) ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद भाजपा के सारे कार्यक्रम स्थगित
दरअसल ओडिशा छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य है। छत्तीसगढ़ के कई जिले ओडिशा से लगे हुए है। इस लिए ये भी संभावना जताई जा रही है कि इस ट्रेन में कहीं छत्तीसगढ़ के यात्री तो नहीं है। हालाकि अबतक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी ने ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद महा जनसंपर्क अभियान को स्थगित कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घटना पर दुख जताते हुए घायल लोगों की जल्द ठीक होने की कामना की है।