रायगढ़। वायरलेस न्यूज। आज पांच जून अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेल सुरक्षा बल रायगढ़ ने प्रभारी के साथ बैरक में पोध रोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

रेल सुरक्षा बल रायगढ़ के पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने मीडिया को बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मालाधक्का रोड स्थित रेल सुरक्षा बल रायगढ़ के बैरक //छावनी में विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून के अवसर पर बल सदस्यों ने पर्यावरण को हरा भरा करने के लिए कई किस्म के फलदार पेड़ पोधे लगाए गए । इन पेड़ों के रख रखाव के लिए रोजाना पानी कि व्यवस्था की गई है । पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ लगाना चाहिए ताकि वहां माहौल हरा भरा रहे और स्वच्छ हवा भी मिलती रहे।