बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)आज दिनांक 05.06.23 को बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म न. 01 के नागपुर साईड ओवर के पास एक छोटा लेडिज पर्स गिर गया था सफाई कर्मचारी द्वारा डयूटी पर तैनात बल सदस्य प्रधान आरक्षक ही एन. सेन को बताया उनके समक्ष पर्स को खोलकर देखने पर पर्स के अंदर नगद 2000/- रूपये एवं एक सोने की अंगूठी मिला कीमत करीब 25000/- रूपये, उक्त लेडिज पर्स को लाकर पोस्ट में जमा किया कुछ देर बाद समय करीब 14.30 बजे एक ब्यक्ति आया और अपना नाम विकाश शुक्ला पिता सतीश कुमार शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी घुमा सिपहारी थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग. मोबाईल न. 7000292958 का निवासी और बताया, कि मेरी मौसी माया पाण्डेय उम्र 50 वर्ष निवासी श्याम नगर संतोषी मंदिर रायपुर छ.ग. का पर्स स्टेशन में कहीं गिर गया है। तब उक्त पर्स के अंदर सामान के अंदर के बारे में पूछने करीब 2000/ रूपये व एक सोने का अंगूठी है बताया तब महिला यात्री के मोबाईल न. 6267844046 से समन्वय कर जानकारी लिया गया तो बतायी की पर्स मेरी है और मेरी बहन का लड़का विकाश शुक्ला को सुपुर्द कर दिजिए बताया । यात्रा टिकट न. AXA 5369113 BSP to Raipur तक यात्रा कर रही है।

तब उक्त लेडिज पर्स सहित सभी सामानो के साथ सही सलामत सुपर्द किया गया । सामान की अनुमानित कीमत 27000/ रूपया बताई गई