बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया श्री झूलेलाल मंदिर शहडोल में
शहडोल । मध्यप्रदेश।वायरलेस न्यूज सोमवार को सुबह 10बजे सिन्धी बोली,भाषा संस्कृति,की मस्ती की पाठशाला शिविर प्रारंभ हुआ सिन्धी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद् मध्य प्रदेश के द्वारा, झूलेलाल सेवा मंडल, सिन्धी समाज शहडोल के सहयोग से , झूलेलाल मन्दिर शहडोल में सर्व प्रथम श्रो झूलेलाल भगवान पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया एवं उद्बोधन किया जिसमें प्रमुख
अतिथि, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश जगवानी, समाज उपाध्यक्ष गोविंद जेठानी, सचिव किशन सनपाल, अनीता मेडम , भूमिका हिंदुजा, भारतीय सिन्धु सभा के वरिष्ठ श्री रमेश खत्री जी, परमानंद आशवानी व सहयोगी नंदू मगलानी, मोहन थदानी, विवेक वाधवानी, मनोहर मोटवानी ,उतम लेखवानी,,बाहर से आये टीचर श्री गुलाब लधानी व कार्यक्रम संयोजक चन्दन बहरानी आदि मौजूद रहे ,आप सभी के उपस्थित में सुबह की पाठशाला प्रारंभ हुई सभी बच्चों को कापी ,पेन व दिया गया। अन्त में बच्चों को व सबको नाश्ता कराया गया कार्य शाला 16जून 2023तक चलेगी बहरानी ने जानकारी दी जो भी कार्यशाला में आना चाहिते है आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर