आपरेशन यात्री सुरक्षा……..
प्लेटफार्म में सोए यात्री की जेब से हजारों की मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर रेसुब गोंदिया के हत्थे चढ़े

*गोंदिया। वायरलेस न्यूज । रेल सुरक्षा बल गोंदिया प्रभारी एवं टीम की सक्रियता से रेल्वे स्टेशन गोंदिया में सोए यात्री की जेब से मोबाइल चोरी करने वाले छत्तीसगढ़ के बालोद और दुर्ग जिले के दो चोरी को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल गोंदिया पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि 05 जून 23 को एक रेलयात्री नाम पुनीत कमलसिंह शरणागत, उम्र-23 वर्ष, निवासी

दौन्डीवाड़ा, सिवनी, थाना-बरघाट, जिला-सिवनी, मध्यप्रदेश, गोंदिया स्टेशन आये थे और गाड़ी लेट होने के कारण प्लेटफार्म नंबर-5 पर बैठे बैठे रात्रि लगभग 02:30 बजे सो गए थे । उस दौरान उनके जेब में रखा रियालमी ब्रांड का एक स्मार्टफोन, (मूल्य 16,000/- रूपये) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी FIR उक्त फरियादी यात्री द्वारा जीआरपी गोंदिया में दर्ज कराई गई थी व इस संबंध में जीआरपी गोंदिया में अपराध क्रमांक- 83/2023, धारा 379 IPC दिनांक 05.05.23 को पंजीबद्ध किया गया था । इसकी जानकारी मिलने के पश्चात रेसुब पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 05.06.23 को आरक्षक विवेक कनोजिया तथा आरक्षक टी.एन.एस. चौहान द्वारा चोर की तलाश शुरू की गई । CCTV फुटेज का अवलोकन करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जिनका हुलिया बताकर सूत्रों की मदद से उसकी खोजबीन गोंदिया स्टेशन के आस पास करते हुए दिनांक 05.06.23 को समय लगभग 18.00 बजे उन्हें गोंदिया स्टेशन के पश्चिमी यार्ड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया हुआ स्मार्टफोन बरामद कर रेसुब पोस्ट गोंदिया लाया गया । नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1) पर्वत नेताम, पिता-शिवकुमार नेताम, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम मटियाहा, वार्ड नंबर-6, थाना- राम चिराई, तहसील गुंडूदेही, जिला-बालोद, छत्तीसगढ़ एवं (2) सतीश दुबे पिता स्वर्गीय सौखीलाल दुबे, उम्र 47 वर्ष, निवासी-भिलाई-3, बाजार चौक, थाना-भिलाई-3, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़ बताया । उक्त व्यक्तियों को बरामद किए गए फोन सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया । जीआरपी गोंदिया द्वारा दोनों चोरों को उपरोक्त अपराध क्रमांक- 83/2023, धारा 379 IPC में संलग्न कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है ।