ऑपरेशन अमानत के तहत ………
रेल सुरक्षा बल दुर्ग ने सुपरफास्ट ट्रेन में छूटे यात्री के हजारों के सामान को किया सुपुर्द

दुर्ग। वायरलेस न्यूज। रेल सुरक्षा बल दुर्ग ने आपरेशन के तहत सुपरफास्ट ट्रेन में छूटे हजारों के सामान को रेल यात्री की रेल मदद को दी गई सूचना पर बरामद के उसे सही सलामत सुपुर्द किया गया । इस संबंध में रेल सुरक्षा बल दुर्ग पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि रविवार दिनांक 11.06.2023 को गाड़ी संख्या 22939 हापा बिलासपुर एक्सप्रेस में नागपुर से गोंदिया तक यात्रा कर रहे यात्री की रेल मदद द्वारा सूचना पर ,कि उनका एक बैग ट्रेन में छूट गया है, जिसकी सूचना पर रेसुब पोस्ट दुर्ग के आरक्षक कैलाश चंद द्वारा उक्त बैग की खोजबीन कर प्राप्त गया। सूचना पर दिनांक 12.06. 2023 को महिला यात्री रेसुब पोस्ट दुर्ग में उपस्थित हूई जिन्हें पहचान कर उनका गाड़ी में छुटा हुआ बैग जिसमें लैपटॉप ,चार्जर, 2500 रुपए नगद कुल कीमत लगभग 35000/- रू को सही सलामत सुपूर्द किया गया।