*बिलासपुर में संपन्न कार्य समिति बैठक में हुआ निर्णय*

*भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक बिलासपुर में संपन्न हुआ ।*

*बैठक में मौजूद समस्त पदाधिकारी एव सदस्यों ने कर्मचारी मांगो पर पॉवर कंपनी प्रबंधन की टाल मटोल वाली नीति पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया तथा पूर्व स्थगित आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया*

*इसके तहत आगामी 23 जून को शाम 5 बजे डगनिया विद्युत मुख्यालय में विशाल आम सभा कर आगे की रण नीति की घोषणा की जायेगी।*

*कर्मचारी मांगो में पुरानी पेंशन लागू करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी भत्ता, 6 वेतन अवरोध भत्ता, वाहन भत्ता में महंगाई राहत देने, iti डिप्लोमा कर्मियों को योग्यता नुसार पद देने सहित अन्य मांगो पर सहमति के बावजूद आदेश न होना शामिल है।*

*बैठक में मार्ग दर्शन के लिए भामस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बी सुरेंद्रन, राष्ट्रीय मंत्री श्री राधे श्याम जायसवाल, अखिल भारतीय विद्युत प्रदेश प्रभारी श्री दत्ता धामणकर उपस्थित रहे।*

*बैठक की अध्यक्षता श्री चंद्र शेखर दुबे एवं आभार कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी एस राजपूत ने किया संचालन महामंत्री श्री हरीश चौहान ने किया।*