अंडर 23 का ट्रायल संपन्न
15 खिलाड़ी स्टेट ट्रायल हेतु चयनित
रायगढ़। (वायरलेस न्यूज) सीएससीएस के निर्देश पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 23 का ट्रायल संपन्न हुआ। सचिव जिला क्रिकेट संघ रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार और अभिषेक गुप्ता के द्वारा उपलब्ध खिलाडिय़ों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर चयन किया गया। चयनित टीम राज्यस्तरीय ट्रायल में 21 जून को राजधानी में शामिल होगी। टीम इस प्रकार है।
रीशु राज, गिरधर यादव, शितेश त्रिपाठी, आयुष बघेल, अजहरूल कादरी, राहुल नायक, मोहसीन अहमद, आलोक रंजन दुबे, कमलेश यादव, दीपक कुमार पटेल, मयंक सिदार, दुष्यंत चौहान, विशाल टंडन, राम मिश्रा व इंद्र देव सिदार शामिल है। खिलाडिय़ों के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, रवि सिंह, शानू भयानी, अमित कुंवर, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, आदित्य शर्मा, हिमांशु चावड़ा आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।
————————-
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर