सात्विक पद्धति द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज 15 जून 2023ः- ) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र एवं प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास संस्थान गुढियारी, रायपुर के संयुक्त तत्वाधन में दक्षता सुधार हेतु सात्विक पद्धति द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 15 एवं 16 जून 2023 को प्रातःकाल 10.30 बजे से सायंकाल 4.00 बजे तक तिफरा स्थित कल्याण भवन में होगा

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए व्यक्तित्व, कार्यक्षमता एवं दक्षता सुधार हेतु सात्विक पद्धति द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे कब्ज, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अम्लपित्त, पेट से संबंधित रोग आदि के मूल कारण, उनके निरोधक उपाय तथा प्रबंधन हेतु आनापान ध्यान, आहार सुधार, प्राकृतिक चिकित्सा तथा आसन प्राणायाम के संबंध में जानकारी राष्ट्रीय स्तर के प्राकृतिक चिकित्सक एवं योग प्रशिक्षक श्री सीताराम साहू द्वारा दिया गया। श्री साहू केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, छ.स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड गुढियारी रायपुर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थ हैं।
शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अभियंता श्री ए.के.धर ने अपने उद्बोधन में विद्युत कर्मियों कोे सात्विक पद्धति द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन विधि को आत्मसात् करने को कहा साथ ही उन्होने बताया कि इससे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री पी.के.कश्यप, कार्यपालन अभियंता श्री पी.के.साहू, श्री हेमंत चन्द्रा, श्री सी.पी.गढेवाल, कार्यालय नगर वृत्त बिलासपुर, वृत्त कार्यालय कोरबा एवं मुख्य अभियंता कार्यालय बिलासपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।