यात्री के बैग से मोबाइल चोरी आरपीएफ गोंदिया ने CCTV की मदद से दबोचा एक शातिर मोबाइल चोर*

—————————————
गोंदिया। वायरलेस न्यूज । गोंदिया रेलवे स्टेशन में रेल सुरक्षा बल की कमान विनोद तिवारी जैसे यंग इंस्पेक्टर को दी गई है तब से लोगो के मोबाइल पार करने वाले चोरी की शामत आ गई है । स्टेशन में सोए व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी करने वाला चोर को रेल सुरक्षा बल की सक्रियता से गिरफ्तार किया है। गोंदिया रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने मीडिया को बताया कि आईजी ए एन सिन्हा रेल सुरक्षा बल जोनल बिलासपुर के निर्देशन में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल नागपुर पंकज चुग के मार्ग दर्शन में प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 15.06.23 की रात्रि एक रेल यात्री नाम दीपक महेश कोसरे, उम्र-21 वर्ष, निवासी लोधीटोला, पोस्ट-चुटिया, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया, (महाराष्ट्र) शिवनाथ एक्सप्रेस से गोंदिया स्टेशन आये थे और देर रात होने की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर रखी बेंच में लगभग 02:00 बजे सो गए थे । उस दौरान उनके जेब में रखा 14,000/- रुपये मूल्य का वीवो ब्रांड का एक स्मार्टफोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी FIR उक्त फरियादी यात्री द्वारा जीआरपी गोंदिया में दर्ज कराई गई थी व इस संबंध में जीआरपी गोंदिया में धारा 379 IPC के तहत एक मामला पंजीबद्ध किया गया था । इसकी जानकारी मिलने के पश्चात रेसुब पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी के नेतृत्व में प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार, आर. विवेक कनोजिया तथा मंडल टास्क टीम नागपुर के स.उ.नि. बी.के. हरवंश, प्र.आ. डी. येरपुड़े एवं आर. राजू पेशने द्वारा चोर की तलाश शुरू की गई । CCTV फुटेज का सघन विश्लेषण करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति उक्त यात्री के पैंट की जेब से मोबाइल चोरी करता हुआ दिखाई दिया जिसे चिन्हित करते हुए उसका हुलिया बताकर सूत्रों की मदद से उसकी खोजबीन गोंदिया स्टेशन के आस पास करते हुए दिनांक 15.06.23 को समय लगभग 18.00 बजे उसे गोंदिया स्टेशन के पश्चिमी यार्ड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराया हुआ स्मार्टफोन बरामद कर रेसुब पोस्ट गोंदिया लाया गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हिमांशु ओंकार फूलबांदे, उम्र-23 वर्ष, निवासी-पवार बस्ती, बुदबुदा, तहसील-वारासिवनी, थाना-वारासिवनी, जिला-बालाघाट (म.प्र.) बताया । उक्त चोर को बरामद किए गए फोन सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया । जहाँ उसे पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक- 84/2023, धारा 379 IPC में संलग्न कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है ।सी सी टीवी की मदद से आरपीएफ गोंदिया ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की ।