ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ ……………. 89हजार के 51,अवैध ई टिकट के साथ एक टिकट दलाल
रेल सुरक्षा बल नैनपुर के हत्थे चढ़ा

नैनपुर। वायरलेस न्यूज। शुक्रवार को रेल सुरक्षा बल नैनपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक की सक्रियता से रेल्वे के अवैध टिकट बनाने वाले एक टिकट दलाल को विशेष टीम ने बालाघाट जिले से 51 अवैध ई टिकट कुल नवासी हजार से अधिक की टिकट के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल नैनपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की पुख्ता सूचना पर 16जून 23 को सायबर सेल बिलासपुर से प्राप्त प्रबल डाटा के आधार पर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत दुकान संचालक- राकेश मुनेश्वर बिसेन उम्र 26 वर्ष निवासी-बगड़मारा खारा, जिला-बालाघाट (म.प्र) के दुकान में उपनिरीक्षक उषा बिसेन की टीम द्वारा छापामारी की गई तथा दुकान संचालक के लैपटॉप की जांच के दरमियान 28 नग पर्सनल user ids , से 04 नग live e-tickets एवम 47 नग पुरानी, सहित कुल 51 नग ई टिकटों अवैध तरीके से बनाया जाना पाया गया तथा कुल 89342/-रुपये मूल्य के ई-टिकट की जप्ती की गई। आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट नैनपुर में अपराध कमांक 101/2023 दिनांक 16.6.23 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। उक्त करवाई के दौरान उप-निरीक्षक उषा बिसेन, प्रधान आरक्षक एम के वाघे एवं एम के सक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी करवाई जारी रहेगी।