रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़)।दिनांक 14.02.2021 को थाना पुसौर में मर्ग क्रमांक 20/20 धारा 174जा0फौ0 की जांच में माण्ड नदी में मछली मार रहे 17 वर्षीय बालक की मौत मामले में उपेक्षापूर्ण कार्य करने वाले बालक (मृतक) के विरूद्ध धारा 304-A IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

जांच में पाया गया कि दिनांक 09/12/19 को दोपहर करीब 01:00 बजे *राकेश सिदार पिता सियाराम सिदार उम्र 17 वर्ष सा0 बरदापुटी थाना पुसौर*, ग्राम बरदापुटी बस्ती से बाहर बहने वाले माण्ड नदी में बराहीघाट , डुमर पेड के पास नदी के पानी में बिजली खम्भा से उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक तार फंसाकर बिजली करेंट से नदी की मछली मार था उसी दौरान स्वयं राकेश सिदार बिजली तार करेंट के सर्म्पक में आकर फौत हो गया । मर्ग जांच पर मृतक के विरूद्ध धारा 304-A IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।