भाजपा नेता सुनील रामदास ने कुंवर भानु प्रताप सिंह को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

रायगढ़ – स्व. महाराजा चक्रधर सिंह के छोटे सुपुत्र कुंवर भानुप्रताप सिंह का गत दिनों चिकित्सा के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन पर भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि कुंवर साहब एक व्यवहार कुशल एवं हँसमुख व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उनका व्यवहार और मृदुभाषिता उनकी पहचान तो है ही, साथ ही वे अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। उनका जाना रागयढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। किन्तु इस मृतलोक में नैसर्गिक आवागमन की प्रक्रिया एक अनुबंधन है। अतः इस रंगमच पर व्यक्ति की भूमिका ही अविस्मरणीय होती है। जो कि कई युगों तक साहित्यों के माध्यम से हस्तांतरित होते रहती है। ऐसे विराट व्यक्तित्व को मैं भाव से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।