*युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किसान से गाली गलौज पर ओपी ने आपत्ति जताई*

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) :- युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किसान से गाली गलौज किए जाने संबंधी एक वीडियो जारी करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा क्या ये है नवा छत्तीशगढ़ ? सोशल मंच से जारी विडियो में सत्ता धारी दल कांग्रेस के संगठन से जुड़ा एक अध्यक्ष सारे आम आम किसान को धमकी देते हुए गाली गलौज कर धमका रहा और सत्ता से जुड़े होने की धमकी दे रहा है। प्रदेश में आए दिन सरकारी संरक्षण पाकर कांग्रेस से जुड़े नेता आम जनता को धमकाने प्रताड़ित करने का काम रहे हैं। युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष का अहंकार सातवे आसमान पर है वह निरही किसान के साथ गाली गलौज कर उसे उठा लेने की बात कर रहा है।ओपी चौधरी ने कहा यह हश्र प्रदेश में बढ़ते हुए माफियागिरी की वजह से हो रहा । कोयला माफिया शराब माफिया भू माफिया सहित सभी क्षेत्रों के माफिया सरकारी संरक्षण में इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे है। ऐसी घटनाओं को प्रदेश के लिए अहितकर बताया है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief