हजारों के मैक्डोवल की 33 बोतल के साथ दुर्ग का एक युवक रेल सुरक्षा बल के चेकिंग अभियान में पकड़ाया
दुर्ग । वायरलेस न्यूज। दुर्ग रेल सुरक्षा बल ने शनिवार को नए आईजी के आते ही ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान छेड़ रखा है जिसके परिणाम स्वरूप एक युवक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से हजारों की मैक्डोवल की 33बोतल का जखीरा के साथ ट्रेन से उतरते ही गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि आज दिनांक 23 जून 2023 को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद रे सु बल बिलासपुर के निर्देशन में एवम् मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता रे सु बल रायपुर के मार्ग दर्शन में दुर्ग रे सु बल पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में सउनि मो. ए.एच.सरदर, सउनि आर.जी.राय, सउनि आर के मिश्रा, प्रधान आरक्षक-9901997 टी.एम.रेड्डी एवं आरक्षक 0955035 एल.के.पारकर के साथ दुर्ग स्टेशन में चेकिंग एवं गश्त के दौरान गाड़ी सं. 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्स. के प्लेटफार्म नं. 03 पर समय करीबन 10.59 बजे आने पर चेक किया गया । चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 01 नग लाल रंग का ट्राली बैग (Sonnet Company) एवं 01 नग पिठ्ठु बैग नीले रंग का (Unisky Company) लेकर उक्त गाडी के पीछे के जनरल कोच से पीएफ नं. 04 की तरफ उतरकर जाते देखा । संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को तितुरडीह साईड के फुट ओवर ब्रीज के पास घेरकर रोका गया तथा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता विजय यादव वल्द स्व. दिनेश यादव उम्र 29 वर्ष साकिन मकान नं. 239 वार्ड नं. 19 कैलास नगर थाना मोहननगर जिला दुर्ग (छग) बताया । उसके दोनों बैग को खोलकर दिखाने के लिए कहने पर उसने खोलकर दिखाया तो दोनों बैग में शराब की बोतल थी जिसे गिनती करने पर लाल रंग के ट्राॅली बैग में 21 नग मैक्डोवल (प्रत्येक 750 एमएल) व नीले रंग के पीठ्ठु बैग से 12 नग बिना लेवल का (प्रत्येक 750 एमएल) शराब बाटल मिला । उक्त व्यक्ति को उसके पास रखे उक्त शराब बाटल के संबंध में अधिकार पत्र/रसीद की मांग करने पर उसने कोई अधिकार पत्र/रसीद नहीं होना बताया । पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह निजी वाहन चालक का काम करता है तथा अनुपपुर जाकर वहा से शराब लेकर आया और जरूरतमंद लोगों को अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाने हेतु यह कार्य किया । उक्त व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि उक्त शराब को कुल 12375/-रूपये में खरीदा है ।
अतः उक्त ब्यक्ति को उसके कब्जे से जप्त 02 बैग में कुल 33 बाटल शराब अनुमानित कुल कीमत 12375/- रूपये के साथ उचित कार्यवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस दुर्ग को सुपुर्द किया गया,शासकीय रेल पुलिस दुर्ग द्वारा अपराध क्रमांक 78/23, आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत पंजीबद्ध किया गया। रेल सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग प्रभारी की विशेष टीम की सक्रियता से मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब की तस्करी के छत्तीसगढ़ में दुगने दामो में बेचने वाले लोगो में हड़कंप मच गया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत