व्यापार विहार बिलासपुर के पंजाबी तड़का होटल में तोड़फोड़ कर हुड़दंग करने वाले तीन युवकों को तारबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया
बिलासपुर। वायरलेस न्यूज। चार दिन पहले पंजाबी तड़का होटल व्यापार विहार में 24/06/2023 को महादेव अस्पताल के सामने पंजाबी तड़का होटल व्यापार विहार में तीन युवकों द्वारा होटल प्रबन्धक से होटल में तोड़फोड़ करके उससे मारपीट की सूचना थाने में देने पर तारबहार थाना प्रभारी निरीक्षक की सक्रियता से तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तरणजीत सिंह पिता मनजीत सिंह गांधी उम्र 35 वर्ष पता पंजाबी कॉलोनी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.
दिनांक घटना 24/06/2023 के 21.00 बजे की सूचना तारबहार थाने में देकर बताया कि घटना स्थल – महादेव हस्पताल के सामने पंजाबी तड़का व्यापार विहार होटल चलाता है घटना के दिन वासु कुर्रे पिता सदन कुर्रे उम्र 19 वर्ष पता तालापारा एकता चौक थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर*राजेश लहरे पिता विक्रम लहरें उम्र 18 वर्ष पता तालापारा एकता चौक थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर*लव कुर्रे पिता सदन कुर्रे उम्र 23 वर्ष तालापारा एकता चौक थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर द्वारा शराब पीने और पैसे मांगने और पैसे नही देने पर तोड़फोड़ कर लूटपाट करने के उद्देश्य से मारपीट करने की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस गंभीर घटना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.)के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) से मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना की जा रही थी। आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के समय का वीडियो प्राप्त किया गया। सीसीटीवी वीडियो से आरोपियों को पहचान कर घटना करने वाले तीनों आरोपियों को थाना तारबाहर द्वारा गिरफ्तार किया गया है।इनके विरुद्धअपराध क्रं 184/2023
धारा। 294,323,506, 327,427,34 भादवि अपराध कायम किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया जाएगा।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, सहायक उपनिरीक्षक भरत चंद्रवंशी, आरक्षक अमित सिंह, अजय सिंह, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा, कृष्णा कौशिक का योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*