*गुरूद्वारों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरूपुर्णिमा*
सतना। बाबा खिम्यादास जी साहिब पुष्पराज कालोनी एवं सिंधी कॉलोनी स्थित बाबा मेहरशाह दरबार में स्वामी पुरषोत्तम दास जी, श्री मनोहर धाम श्री संतोखदास जी, श्री संतराम में स्वामी ईश्वरदास जी, श्री कंवर राम मंदिर बाबा किशोरदास जी, बाबा श्यामदास दरबार में बाबा राजकुमार जग्यासी जी के सानिध्य में आज हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने-अपने गुरुओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस पावन अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । सेवादारी राजकुमार बजाज ने बताया कि कार्यक्रमों के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों गुरु भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।