रायपूर (वायरलेस न्यूज) ”ऑपरेशन नारकोस” के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर और स्थानीय पुलिस थाना गुढियारी के साथ सयुंक्त कार्यवाही में 01 अतंर्राज्यीकय गांजा तस्कर को कीमती Rs.258250/-(दो लाख अंठावन हज़ार दो सौ पचास रुपए )का अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

श्री मुनव्वर खुर्सीद महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर तथा श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालन में पोस्ट प्रभारी एम के मुखर्जी के नेतृत्व में रेसुब मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनि. के. बी. गुप्ता, प्र.आ. व्ही सी बंजारे , आ. व्ही. के. सिन्हा, आ.संदीप गिरी और आ. देवेश सिंह, व सउनि हेम कुमार ठाकुर, आ.घनश्याम तिवारी की सयुंक्त टीम दिनाँक 03/7/23 को समय 14.20 बजे मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नं 06,07, गुढियारी साइड पार्किंग के बाजू में चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक व्यक्ति को अपने साथ रखे 02 बैग, मेहरून एवम स्लेटी रंग के साथ बैठा हुआ मिला पुछने पर अपना नाम पता- अभिषेक कुमार सिंह , पिता- अशोक सिंह ,उम्र -25 साल, निवासी- ग्राम सिताबदीयरा पो. गरीबाटोला,थाना- रितीलगंज, जिला- छपरा (बिहार) बताया उक्त आरोपी के पास रखें 02 बैग जिसमे (1) एक मेहरून रंग के बैग में पॉलिथीन में भरे हुए टेप से लपेटा हुआ गांजा मिला जिसका कुल वजन-09.किलो, 730 ग्राम (2) स्लेटी रंग के बैग में जिसका वजन 16 किलो 095 ग्राम, दोनों बैग से मिला मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 25 किलो 825 ग्राम,अनुमानित कीमत 258250/- ( दो लाख अंठावन हजार दो सौ पचास रुपया रुपया) आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया।
*पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को ओडिशा से खरीद कर रायपुर आना और रेल मार्ग से बलिया जाने के लिए गाड़ी का इंतजार करते बैठा हुआ था और पकडा गया।*
आरोपी के विरुद्ध लोकल पुलिस थाना गुढियारी द्वारा अपराध क्रंमाक : 283/2023 दिनांक 03.07.2023 धारा 20 बी NDPS Act का मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को आज दिनांक 04.07.23 को माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट. रायपुर के समक्ष पेश किया जायेगा ।