सुनील रामदास ने बाबा धाम के गुरू पूजन में शामिल होकर लिया बाबा से लिया आशीर्वाद
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) – भाजपा नेता और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास कोसमनारा के बाबा सत्यनारायण के तपोस्थली के गुरू पूजन में शामिल हुए। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बाबा सत्यनारायण के तपोस्थली में आयोजित गुरू पूजन में सुनील रामदास शामिल हुए और भगवान शिव की पूजा एवं आरती के बाद बाबा सत्यनारायण की गुरू रूप वंदना की। पूजन समापन के पश्चात् बाबा सत्यनारायण ने सर्वप्रथम सुनील रामदास को ललाट पर टीका लगाया और उनको आशीष दिया।