बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक लंबे अंतराल के पश्चात आज छत्तीसगढ़ की धरा पर रायपुर आयेंगे, वे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 7500 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। उनके आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। अपने प्रिय नेता को सुनने राज्य के सभी स्थानों से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पहुॅचेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लम्बे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे उनके छत्तीसगढ़ आगमन मात्र से ही पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है, प्रदेश के कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री का सीधा संवाद सुनने को वर्षों से लालायित है, जिससे हमारे चुनावी अभियान को विशेष बल मिलेगा। प्रधानमंत्री रायपुर के साईंस कालेज मैदान में प्रातः 10.30 जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही 75 सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जनसभा में बिलासपुर जिले से जनमानस के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता 7 जुलाई को प्रातः 6 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसकी तैयारी हफ्ते भर से की जा रही थी। प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने बिलासपुर जिला कार्यालय में संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन द्वारा संभाग स्तरीय बैठक लेकर विधानसभावार जवाब देही तय की गई है जिसको लेकर जिले के वरिष्ठ नेता और विधायक अधिक से अधिक संख्या में आमजन एवं कार्यकर्ता रायपुर पहुॅचे इसकी तैयारी में लगे रहे। बिलासपुर जिले से 113 बस एवं 305 निजी चार पहिया वाहनों से 6 हजार भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रायपुर जायेंगे। प्रधानमंत्री जी की सभा को सफल बनाने मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता पूरी शक्ति और ऊर्जा के साथ लगे हुए है। श्री कुमावत ने बताया कि साईंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनसभा में बिलासपुर जिले से जाने वाले आम नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर जीई रोड से सीधे साईंस कॉलेज मैदान रायपुर के सामने स्थित एनआईटी ग्राउंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल जायेंगे।
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक …………………………………………….
दिनांक :- 06.07.2023
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*