डेढ़ लाख की एप्पल आईफोन के साथ
रेलवे सुरक्षा बल ने 03 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गोंदिया। वायरलेस न्यूज। रेल सुरक्षा बल गोंदिया और नागपुर मण्डल टास्क टीम ने ट्रेनों में यात्रियों के बैग चोरी करने वाले तीन चोरों को डेढ़ लाख के मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल गोंदिया पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी ने मीडिया को बताया कि श्री पंकज चुघ, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसूब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान के तहत नागपुर मंडल टास्क टीम तथा अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के द्वारा दिनांक 01.07.2023 को गाडी़ संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस मे गोंदिया आउटर के (पश्चिमी छोर) पर एक महिला यात्री के बैग चोरी प्रकरण मे संलिप्त आरोपीयो की खोजबीन एंव पतासाजी के दौरान आज दिनांक 06.07.2023 को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी पर गोंदिया स्टेशन के पश्चिमी आउटर के नजदीक चोरी वाले स्थान के ही तीन लड़के संदिग्ध अवस्था मे घुम रहे तीनो लड़को को हमारे टीम के द्वारा रोककर उनसे पुछताछ करने पर उनके द्वारा घबराहट में टालमटौल जवाब देते हुए गुमराह करके भागने का प्रयास किए मौके पर उन्हें पुनः रोका गया। संदेह के आधार पर उन तीनो की तलाशी लेने पर उनमें से 01 व्यक्ति के पेंट की जेब मे सिम लगा हुआ एक नग जामुनी रंग का *एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स* कंपनी का मोबाइल जिसकी किमत करीबन रू. 1,49,900/- तथा 01 नग एप्पल कंपनी का हेड फोन फिरोजी कलर का जिसकी किमत अंदाजन रू. 2,500/- बरामद हुआ। जिसके सबंध मे सख्ती से पूछे जाने पर उसने बताया कि दिनांक 01.07.2023 को वे तीनों चोरी करने के लिये अपने फरार दोस्त के साथ वहा रेलवे फाटक के पास आए थे और उस समय एक गाडी़ शिवनाथ एक्सप्रेस लाल सिग्नल होने के कारण वहा रूकी थी जिस पर अंधेरे का फायदा उठाकर वे लोग उक्त गाडी़ के एसी कोच मे चढ़कर बर्थ पर सो रही एक महिला यात्री के सिरहाने से उसका लेडिज पर्स चुराकर मौके से भाग गए थे, उक्त पर्स के अंदर 01 नग आई फोन मोबाईल, 01 नग स्मार्ट वाॅच, इअर बर्ड, चार्जर, और कुछ नगद पैसे मिले थे, जिसे उन्होंने आपस मे बांट लिया था। उन्होंने बताया कि आज भी वो लोग फिर से चोरी करने की नियत से आए थे जिससे उन्हे और पैसा मिल सके । इन सभी ने दिनाक 01.07.2023 को भोर सुबह समय लगभग 05 बजे चोरी करने का गुनाह स्विकार किए। जप्त सम्पत्ति में *एप्पल कंपनी का Phone 14 Pro Max* और *01 नग एप्पल कंपनी का हेड फोन* होना पाया गया। *बरामद संपत्ति की कुल किम्मत 152400/- रुपया* है। शासकीय रेल पुलिस गोंदिया में इस चोरी के संबंध में अपराध क्रमांक 104/2023 दिनांक 06.07.2023 धारा 379 आईपीसी एक्ट के तहत दर्ज है। जानकारी के लिए बताए की फिरयादि के द्वारा इस चोरी की शिकायत जीआरपी रायपुर में दिनांक 01.07.2023 को ही किया गया था चूंकि घटना गोंदिया में होने के कारण वह FIR क्षेत्रधिकार के आधार पर गोंदिया ट्रांसफर किया गया था। तीनो आरोपी 01.हर्ष उर्फ अंशु भरत ठाकुर,उम्र 19 वर्ष, 02.शिवा मुकेश बांसोड़ उम्र 20 वर्ष और 03 रोहित ओमप्रकाश रहांगडाले उम्र 19 वर्ष तीनो रमाई नगर- रामनगर,गोंदिया के रहने वाले है।तीनो आरोपियों पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपूर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में मंडल टास्क टीम के उप.निरी.रुपेश अरूण बनसोड, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार, आरक्षक विकास पटले, आरक्षक अकबर खान, आरक्षक जी एस तोमर तथा अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के उप निरीक्षक के.के.दुबे, प्रधान आरक्षक आर. सी.कटरे, आरक्षक नासीर खान और पोस्ट गोंदिया के आरक्षक वि.के. कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप