14 जुलाई को मारवाड़ी युवा मंच का भव्य कांवड़ यात्रा करेंगे जलाभिषेक

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) – – शहर की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ के सदस्यों द्वारा हर वर्ष पवित्र सावन माह में कांवड़ यात्रा का धार्मिक आयोजन किया जाता है और संस्था के सभी सदस्य ,श्रद्धालुगण, कावड़ियों के साथ कांवड़ लेकर शिवालय जाते हैं व श्रद्धा श्रद्धा भाव के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैंके साथ जलाभिषेक करते है। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल( चरक) व सचिव शुभम अग्रवाल ने बताया कि इस बार भी सावन माह के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा का धार्मिक आयोजन किया गया है। जिसको लेकर सभी श्रद्धालु ,सदस्यों, कावड़ियों में अपार हर्ष व श्रद्धा है।

निकले महादेव से निकलेगी यात्रा – – अध्यक्ष आशुतोष चरक ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा विगत 27 वर्षों से संस्था के सभी सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस बार भी आगामी 14 जुलाई दिन शुक्रवार को शहर के निकले महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा रात में 10 बजे से निकलेगी और रामझरना पहुंचेगी जहाँ से जलभरकर सभी कांवरिया यात्रा करते हुए निकले महादेव मंदिर और बाबा सत्यनारायण धाम में जाकर भगवान शिव को अर्पण करेंगे। सभी श्रद्धालुगण पूजा – अर्चना जलाभिषेक करेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था – -रजत अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) व भाई अशोक ब्लूचिप ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए तीन – चार बसों की व्यवस्था की गई है। वहीं रामझरना में चाय व नाश्ते की व्यवस्था एवं जिंदल के सहयोग से परसदा दूध डेयरी में फलों की व्यवस्था की गई है। इस भव्य धार्मिक कांवड़ यात्रा के आयोजन को भव्यता देने में मारवाड़ी युवा मंच के सभी मंच के सदस्य बंधु एवं श्रद्धालुगण जुटे हैं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief