रेल सुरक्षा बल ने दबिश देकर जबलपुर के तीन लोगो से आधा लाख से अधिक का गांजा बरामद किया

बिलासपुर ।वायरलेस न्यूज। रेल सुरक्षा बल के विशेष टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर टीम ने आधा लाख से अधिक का गांजा बरामद करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल बिलासपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने मीडिया को बताया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर के निर्देशन में मंगलवार दिनांक -10.07.23 को प्रभारी टास्क टीम सांथ मे -03 बल सदस्यों के द्वारा मुखबिर खास के सूचना के आधार पर 03 संदिग्ध ब्यक्तियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड के पास मण्डल रोकड़ एवं वेतन कार्यालय द. पू.म. रेलवे के पीछे तीन ब्यक्तियों को संदिग्ध पाकर घेरा बंदी कर पकड़ा गया रखे पिठू बैग को चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया नाम पता पूछने पर क्रमशः बताया नाम -मुकेश साहू पिता-स्व पुरुषोत्तम साहू उम्र -44साल निवासी -वार्ड न-04 कटरा मोहल्ला सिहौरा थाना -जबलपुर जिला -जबलपुर (म. प्र.) के कब्जे से -02 किलो मादक पदार्थ गांजा(20,000₹),,की पेड मोबाइल(400₹),नगद -400 ₹ कूल जप्त की कीमत -20800₹,नाम -सतीश बर्मन पिता -स्व पुन्नू लाल बर्मन उम्र -26 साल निवासी -वार्ड न-03 कंकालीन मोहल्ला थाना -सिहौरा (म. प्र.) के कब्जे से -02 किलो मादक पदार्थ गांजा(20,000₹),01 की पेड मोबाइल कीमत -500₹नगद -300₹कूल -20800₹,नाम -बिशाल रजक पिता -पप्पू रजक उम्र -20 निवासी -कजरवारा वार्ड न.-66 पुरानी बस्ती थाना -गोरा बाजार जिला -जबलपुर (म. प्र.)के कब्जे से -01किलो 980 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (20,000₹),01नग आई फोन मोबाइल (15,000₹), नगद -300₹कूल कीमत -35,300 ₹ उक्त तीनो आरोपियों के कब्जे से कुल जप्त मादक पदार्थ गाजा 5 किलो 980 ग्राम कीमत 60,000 ₹ एवं अन्य जप्त सम्पत्ति को मिलाकर कुल कीमत 76,900 ₹ को बरामद कर मौक़े पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मौक़े की समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर क्षेत्राधिकार के आधार पर मय माल, मुजरिम एवं दस्तावेज के साथ लोकल पुलिस थाना तोरवा को सुपुर्द किया गया उक्त अपराध के संबंध मे थाना तोरवा द्वारा अ.क्र.-355/23 धारा- 20(B)एनडीपीएस दिनांक 10/07/23 एक्ट मामला विवेचन मे लिया गया है! जिसे कल दिनांक 11/07/23 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।