रायपुर (वायरलेस न्यूज)रायपुर रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक और उनकी विशेष टीम ने ट्रेनों में लगातार मादक पदार्थों खासकर गांजा की पड़ोसी राज्य ओडिसा से बढ़ती तस्करी नजर रखी जा रही थी आज मुखबिर की पुख्ता सूचना पर रेल सुरक्षा बल रायपुर की टीम ने दबिश देकर प्लेटफार्म के पास प्रयागराज के एक युवक के कब्जे से एक लाख का गांजा बरामद करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस मामले में मीडिया को जानकारी देकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में मंगलवार
10.07.23 को प्रभारी टास्क टीम सांथ मे -03 बल सदस्यों के द्वारा मुखबिर खास के सूचना के आधार पर रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं 05,06 दुर्ग छोर पर स्थित शौचालय के पास मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को समय 23.05 बजे घेरा बंदी कर पकड़ा गया, उसके पास रखे एक पिट्ठू बैग को चेक करने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, नाम पता पूछने पर –
नाम – महेंद्र कुमार पाल,पिता- राजबली, उम्र -30 साल निवासी – ग्राम कुकरहटा, पोस्ट खजुरी,थाना – कोराव जिला – प्रयागराज (उ.प्र.) के कब्जे से 09 पैकेट जिसका कुल वजन 10 किलो ,105 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया, कीमती लगभग 101000/ (एक लाख एक हजार रुपया) ,उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को ओडिशा से खरीद कर रायपुर आना और रेल मार्ग से प्रयागराज (उ. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था कि पकडा गया।*
कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक -133/2023 धारा- 20(B) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 11/07/23 का मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट. रायपुर के समक्ष पेश किया गया । उक्ताश्य की जानकारी रायपुर पोस्ट ओसी मनोरंजन मुखर्जी ने बताया।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन