एसपी संतोष सिंह ने दस टी आई को दिया नवीन थानों का प्रभार आज जारी की तबादला सूची सुरेन्द्र तोरवा, नरेश सीपत, हरीश हीर्री, अभय चकरभाठा विवेक पचपेड़ी,नवीन ,सईद यातायात,युगल अजाक,कृष्ण कांत जिविशा,उमेश बेलगहना के नए प्रभारी बने

वायरलेस न्यूज। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने आज पुलिस लाइन से नौ टी आई को थानों की कमान सौंपी वहीं सीपत टी आई को हिर्री थाना प्रभारी बनाने के आदेश जारी किए है वहीं तीन उपनिरीक्षक और दो सहायक उपनिरीक्षको को भी इधर से उधर दूसरे थाने के स्थानांतरण आदेश जारी किए है। न्यायधानी की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तेज तर्रार कड़क एसपी संतोष सिंह बिलासपुर के एसपी बनने के बाद नशे के आगोश में फंसे बिलासपुर में पदस्थापना के बाद निजात कार्यक्रम चलाकर आम जनता और नई पीढ़ी में नशे से दूर रखने अनेकों संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उनके सहयोग से नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगो को नशे से दूर करने की एक जागरूक पहल शुरू की पहल करने के बाद बिलासपुर की आम जनता भी एसपी संतोष सिंह की कार्य शेली से प्रभावित हुई है। आज मंगलवार को एस पी संतोष सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त ,दुरुस्त, तंदुरुस्त,और मजबूत करने एक आदेश जारी करके तबादला लिस्ट जारी की है जिसमें टी आई सुरेन्द्र स्वर्णकार को पुलिस लाइन से थाना तोरवा ,टी आई नरेश चौहान को पुलिस लाइन से सीपत,टी आई हरीश तांडेकर को सीपत से हीर्री,टी आई अभय सिंह बैस पुलिस लाइन से थाना चकरभाठा,टी आई विवेक कुमार पाण्डेय पुलिस लाइन से थाना पचपेड़ी ,टी आई नवीन कुमार देवांगन और सईद अख़्तर दोनों को यातायात ,
युगल किशोर देवांगन थाना प्रभारी अजाक , ,कृष्ण कांत सिंह थाना प्रभारी जीविशा उमेश साहू पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बेलगहना, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे को बेलगहना से पुलिस सहायता केंद्र मोपका का नया प्रभारी नियुक्त किया है।उपनिरीक्षक सागर पाठक को थाना रतनपुर में रहते हुए ही इसी थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक राज सिंह को पुलिस सहायता केंद्र मोपका से थाना सकरी में पदस्थ किया है । दो सहायक उपनिरीक्षको जिसमे भरत सिंह मरकाम को थाना तोरवा से तखतपुर तो शैलेन्द्र सिंह को तारबहार थाना से यातायात थाना तबादला किया गया है । इस तबादला सूची के एसपी ऑफिस से जारी होने के बाद सभी अधिकारी अपने अपने थानों के चार्ज कल से ले सकते है। अपराधियों में पुलिस का खोफ बना रहे जिससे आम जनता को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल पुलिस के आला अधिकारी करते है।