*मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर और जीआरपी रायपुर की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म से मोबाइल उड़ाने वाले बलरामपुर निवासी को पकड़ा*

रायपुर (वायरलेस न्यूज)रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक की सक्रियता से विशेष टीम ने एक मोबाइल फोन के साथ एक चोर को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में रेल सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज को बताया कि दिनांक 23.07.23 को पोस्ट प्रभारी रायपुर , मंडल टास्क टीम रायपुर के अधिकारी व बल सदस्य एवं जीआरपी थाना रायपुर के अधिकारी व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को समय 10.15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर के पास चोरी का मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया, पूछ ताछ करने पर अपना नाम पता मो.ताजीम अंसारी,पिता – मो.शाबीर अंसारी,उम्र 20 वर्ष, साकिन ग्राम- औरंगा, पोस्ट -दोलंगी, थाना- रामचंद्रपुर ,जिला -बलरामपुर (छ ग) का रहने वाला बताया, उसके पास मिले मोबाइल फोन के संबंध में पूछने पर दिनाँक 22.07.23 को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 में खड़़ी गाड़ी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस के S/1 कोच से किसी यात्री का चोरी करना स्वीकार किया उसके पास से मिले 01नग मोबाइल फोन रेडमी 8 ग्रे रंग का कुल कीमत 12000/( बारह हजार रुपया मात्र) को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जीआरपी थाना रायपुर मे उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/2023 धारा 41(1+4) सीआरपीसी, 379 आईपीसी दिनांक 23.07.23 का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।