रायगढ़ (वायरलेस न्यूज)राष्ट्रीय राज्य मार्ग49 निर्माण में मुआवजे से वंचित किसानों के हित में सामने आए विधायक प्रकाश नायक,*
*विधानसभा सत्र में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के निर्माण एवम मुआवजा वितरण संबंधित मांगी विस्तृत जानकारी*
रायगढ़- राष्ट्रीय राज्य मार्ग 49 के निर्माण को लेकर लगातार अनियमितता की बात सामने आ रही थी।वही सूत्रों की माने तो जिम्मेदार अधिकारियों से मिलभगत कर कर अधिग्रहित भूमि के मुआवजा आवंटन को लेकर भी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है।जिसमे पात्र हितग्राहियों को मुआवजा से वंचित रखते हुए सांठगांठ कर अपात्रों को दिए जाने की शिकायत भी सामने आई थी।बहरहाल विधायक प्रकाश नायक द्वारा जिले की ज्वलंत मुद्दे पर विधानसभा सत्र में आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए विधायक ने विधानसभा में लोक निर्माण मंत्री से पूछा कि रायगढ़ जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग 49 हेतु रेंगालपाली से खरसिया विकासखंड तक भू अर्जन के तहत कुल अधिग्रहित की गई भूमि की ग्रामवार खसरावार जानकारी के साथ ही भू स्वामी के नाम एवम उनको दिए जाने वाले मुआवजे से जुड़े प्रश्न पूछे गए।साथ ही राजपत्र के फोरलेन से प्रकाशन होने के सवाल सहित पात्र हितग्राहियों के मुआवजे से वंचित होने की जानकारी मांगने विधायक प्रकाश नायक विधानसभा में मुखर हुए ।वही उनके द्वारा भूमि अधिग्रहण में मुआवजे से वंचित पात्र हितग्राहियों को मुआवजा मिलने में हो रही देरी के संबंध में भी जानकारी मांगी गई।