*पंडित बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद एवं बिसाहू दास महंत को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि*

रायगढ़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बाल गंगाधर तिलक,अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती एवं बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दीआज जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में भारतीय स्वतंत्रता के महान नायक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती एवम छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व बिसाहू दास महंत जी की जयंती जिला कांग्रेस भवन महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू जी एवम प्रभारी महामंत्री शाखा यादव के अगुवाई में मनाई गई

कार्यक्रम की शुरुवात में कांग्रेस पदाधिकारीयो द्वारा लोकमान्य तिलक बाल गंगाधर तिलक एवम शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी,स्व बिसाहू दास महंत जी की छाया चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से*
*वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण गुप्ता,नारायण घोरे,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,संतोष चौहान, शक़ील अहमद,वक़ील अहमद सिद्दीक़ी,अमृत काटजू,वसीम खान, नरेन्द्र जुनेजा,श्यामलाल साहू,गणेश घोरे,मनोज भाटोलिया,छबिलाल चौहान,दीपक अग्रवाल,दीपक भट्ट, सोनू पुरोहित, प्रताप सिंह,रोहित महंत,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे*