बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)भक्त कवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी हमेशा सहयोग के लिए तैयार है,कहा अध्यक्ष राम लालचंदानी ने ।
जिला आयुष विभाग बिलासपुर जिला चिकित्सा आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आयुष निशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन आज मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे सिंधी कॉलोनी पूज्य पंचायत भवन में किया गया जो शाम को 4:00 बजे चला । सिंधी कॉलोनी के आसपास के निवासियों को शारीरिक या मानसिक परेशानी सर्दी खांसी बुखार मलेरिया बवासीर रोग तथा संबंधित बीमारियों का निशुल्क इलाज का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 736 लोग लाभान्वित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष राम लालचंदानी ने कहा कि पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी हमेशा स्वास्थ्य शिविर के लिए हमेशा सहयोग के तैयार हैं और रहेगा । शिविर में लायंस क्लब की भी सहभागिता रही शिविर में डॉ चंद्रशेखर गोरहा, डॉक्टर नीरज मिश्रा डॉक्टर अजय भारती, डॉक्टर ओंकार सिंह राजपूत, डॉ शिखा पैत्रे ,डॉक्टर रेखा जगवानी ,डॉक्टर कुमुदिनी पटेल ,डा अहमद खान ,डा मनोज भगत, डा विश्वनाथ पटेल, डा अनिल सोनी, डा अरुण सोनी, डॉ स्वीटी छाबड़ा, डॉ रुकमणी कुर्रे, डॉ भारती श्रीवास डॉ लवकुश दुबे, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ भजन सिंह, डॉ महेंद्र सिंह कवर एवं कर्मचारी व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
शिविर में नगर निगम में एल्डरमैन श्याम लालचंदानी, वार्ड पार्षद विज्जु यादव,डॉ हेमंत कलवानी ,समाज प्रमुख हुन्दराज जैसवानी,गोपाल सिंधवानी,चंद्र पृथयानी, बृज लाल भोजवानी,विजय गंगवानी,अजय टहिल्यानी,एवं महामंत्री हरीश पृथयानी उपस्थित थ
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष