बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)भक्त कवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी हमेशा सहयोग के लिए तैयार है,कहा अध्यक्ष राम लालचंदानी ने ।

जिला आयुष विभाग बिलासपुर जिला चिकित्सा आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आयुष निशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन आज मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे सिंधी कॉलोनी पूज्य पंचायत भवन में किया गया जो शाम को 4:00 बजे चला । सिंधी कॉलोनी के आसपास के निवासियों को शारीरिक या मानसिक परेशानी सर्दी खांसी बुखार मलेरिया बवासीर रोग तथा संबंधित बीमारियों का निशुल्क इलाज का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 736 लोग लाभान्वित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष राम लालचंदानी ने कहा कि पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी हमेशा स्वास्थ्य शिविर के लिए हमेशा सहयोग के तैयार हैं और रहेगा । शिविर में लायंस क्लब की भी सहभागिता रही शिविर में डॉ चंद्रशेखर गोरहा, डॉक्टर नीरज मिश्रा डॉक्टर अजय भारती, डॉक्टर ओंकार सिंह राजपूत, डॉ शिखा पैत्रे ,डॉक्टर रेखा जगवानी ,डॉक्टर कुमुदिनी पटेल ,डा अहमद खान ,डा मनोज भगत, डा विश्वनाथ पटेल, डा अनिल सोनी, डा अरुण सोनी, डॉ स्वीटी छाबड़ा, डॉ रुकमणी कुर्रे, डॉ भारती श्रीवास डॉ लवकुश दुबे, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ भजन सिंह, डॉ महेंद्र सिंह कवर एवं कर्मचारी व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

शिविर में नगर निगम में एल्डरमैन श्याम लालचंदानी, वार्ड पार्षद विज्जु यादव,डॉ हेमंत कलवानी ,समाज प्रमुख हुन्दराज जैसवानी,गोपाल सिंधवानी,चंद्र पृथयानी, बृज लाल भोजवानी,विजय गंगवानी,अजय टहिल्यानी,एवं महामंत्री हरीश पृथयानी उपस्थित थ

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief